श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आज मुखबीर की सूचना पर एएसआई ईश्वरसिंह गांव कल्याणसर नया पहुंचे। यहां अपने घर के बाहर खड़ा सहीराम मेघवाल ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। उसे पकड़ने पर उसके पास कट्टे में 48 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।