






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 बजे तक मतदान 43.97 प्रतिशत हुआ है। बता देवें पूरे जिले में मतदान दोपहर एक बजे तक कोलायत में सर्वाधिक 41.77प्रतिशत रहा है। वहीं नोखा 40.79 प्रतिशत के साथ दूसरे नबंर पर रहा है। मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। विभिन्न बूथों पर लंबी कतारें लगी है और क्षेत्र में लगातार शांतिपूर्ण मतदान जारी है। गांव कल्याणसर पुराना बूथ नबंर 179,180 में लगातार मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। यहां शांति पूर्ण तरीके से भारी उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। बीएलओ रामलाल हरडू ने बताया की गांव के सबसे बुजुर्ग वोटर 93 वर्षीय पन्नाराम मेघवाल ने भी अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कल्याणसर पुराना में गांव के सबसे बुजुर्ग मतदाता पन्नाराम मेघवाला ने निभाया अपना दायित्व।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्याणसर में युवाओं में उत्साह, लगी है लंबी कतारें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मणकरासर में बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा व्यापारियों ने पहले किया मतदान, बाद में संभाला व्यापार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर के युवाओं में उत्साह का माहौल, दिया अपना वोट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिहाणी परिवार सभी महिलाओं ने किया मतदान, निभाई अपनी जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुजुर्ग माता पिता को बेटी ने दिलवाया वोट, निभाई दोहरी जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर बास माँ ने बेटियों के साथ जाकर दिया अपना वोट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुजुर्ग दंपत्ती ने दिया एकसाथ वोट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माँ पापा के साथ जाकर मतदान दिया युवक ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव केऊ पुरानी से मेघाराम मेघवाल ने निभाई जिम्मेदारी, किया मतदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हिमांशु पारीक ने दिया मतदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं में मतदान का उत्साह, सांवरमल सोनी ने दिया अपना वोट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा में मनीराम जाखड़ ने अपनी माँ के साथ आकर दिया वोट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सांवरमल डाबी ने दिया अपना मतदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदपालसर हथाणा में मूलाराम मेघवाल ने दिया अपना मत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इकबाल ने दिया अपना वोट।