श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रीड़ी की निवासी 44 वर्षीया महिला कालती सांसी ने बीदासर थाने के बाढ़सर निवासी अपने पति बुधाराम एवं जेठ सुखाराम, जेठुते सोहनराम, देवर हिराराम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 37 वर्ष पहले बुधाराम के साथ हुआ था एवं उस समय वह काफी छोटी थी तो करीब 28 वर्ष पहले उसका मुकलावा कर ससुराल भेज दिया था। तभी से आरोपी कम दहेज का आरोप लगाते हुए तंग परेशान करते रहे। पीडिता के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां भी हुई एवं उनके जन्म पर भी छुछक में और दहेज दिया गया लेकिन आरोपी नहीं माने व लगातार प्रताड़ना जारी रखा। अब आरोपियों ने उसे 21 हजार रुपए एवं मोटरसाईकिल की मांग पर घर से निकाल दिया। आरोपियों ने पीडिता के दोनो पुत्रों को जबरन अपने पास रख लिया। इस पर पीडिता ने जरीए इस्तगासा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।