पालिका ने उठाया बंद का फायदा, बिना किसी विरोध के बाजार से हटाए अतिक्रमण, देखें मौके के फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रैल 2021। शुक्रवार शाम 5 बजे बाजार बंद और 6 बजे से कर्फ्यू लागू होने के बाद नगरपालिका ने मौके का फायदा उठाया है। 5 बजे एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, सीआई सहित पालिका दस्ता बाजार में पहुंच गया था और उनको देख पूरा बाजार आनन फानन में बन्द हो गया। 6 बजे तक तो बाजार में कर्फ्यू की पालना हो गई। ऐसे में बाजार को सूना देख नगरपालिका ने बाजार में दुकानों के आगे, डिवाइडर के बीच में तथा मुख्य गलियों में अस्थाई अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है। पालिका ने यहां दुकानों के बाहर रखा गया सामान, पाटे, थड़िया, स्टैंड आदि जब्त कर लिए है। यही अतिक्रमण अगर पालिका खुले बाजार में हटाने का प्रयास करती तो खासा विरोध झेलना पड़ता। कर्फ्यू लागू होते ही पालिका के कचरा संग्रहण टैक्सियों और सफाई कार्मिको को बाजार में बुला लिया गया व दुकानों के आगे से अतिक्रमण जब्त किए जा रहे हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार को कर रहे हैं अतिक्रमण मुक्त।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानों के बाहर स्थाई रूप से रखा जा रहा समान भी किया जब्त।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में दुकानों के आगे लगी लोहे की सीढ़ियां भी की गई जब्त।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कर्फ्यू लागू होते ही बाजार में पहुंची कचरा संग्रहण टैक्सियां ओर सफाईकर्मी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मीडिया के सामने काउंटर का ताला तोड़ कर सामान मालिक को सौंपा व कांउटर जब्त किया ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका ने मीडिया के सामने काउंटर के अंदर का सामान निकाल कर मालिक को दिया व काउंटर अतिक्रमण स्थान से हटाया।