April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितबंर 2021। मोबाइल का उपयोग बढ़ने से अब इससे सोशल मीडिया के गलत प्रयोग का दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे है। क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा में एक युवक द्वारा एक युवती को परेशान करना युवक को भारी पड़ गया और युवक सहित पूरे परिवार को शर्मिंदा होना पड़ा। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने क्षेत्र के सभी अभिभावकों को चेताया है कि अभिभावक बच्चों के मोबाइल उपयोग पर नजर रखें क्योंकि बच्चों द्वारा किए गए सामाजिक अपराधों के लिए वे जिम्मेदार होंगे। मामला कुछ ये हुआ कि एक नाबालिग बालिका का परेशान भाई थाने पहुंचा और थानाधिकारी को शिकायत करते हुए अपनी बहन के साथ हो रहें अन्याय के बारे में बताया। उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना कर गांव गुसाईंसर बड़ा के एक युवक द्वारा युवती की फोटो लगा कर गंदे कमेंट लिख दिए गएं है। हैरान बालिका रात दिन रो रही थी और भाई मदद के लिए थाने पहुंच गया था। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने मामला बालिका का होने के कारण संवेदनशील ढंग से परिवाद की तुरन्त जांच प्रारम्भ कर दी। vikash213221 के नाम से बनी आईडी की जांच कर गांव के नाबालिग युवक की पहचान कर पुलिस ने उसे पकड़ा। युवक के पिता सहित परिजनों को थाने बुलाया गया। पिता ने शर्मिंदगी जताते हुए पुलिस से बालक के नाबालिग होने व दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात भी कही। पुलिस ने नोटिस निकाल कर युवक सहित पिता को दुबारा ऐसी हरकत नहीं होने देने के लिए पाबंद किया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आश्चर्यजनक रूप से मामले में आरोपी युवक व युवती एक ही परिवार के थे व दोनों रिश्ते में भाई बहन है। दोनों के परिवारों में आपसी कहासुनी हो जाने पर युवक ने बदला लेने की नीयत से ऐसी हरकत कर दी। जब पुलिस ने अपनी बहन के साथ ऐसी घिनोनी हरकत करने के लिए समझाईश की तो युवक स्वयं भी ग्लानी से भर गया और युवक ने माफी मांगते हुए कभी ऐसा नहीं करने का विश्वास पुलिस को दिलवाया। दोनों परिवारों में आज राजीनामा भी हो गया परन्तु फिर भी पुलिस ने युवक को पांबद किया व भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने सख्त हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!