May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितबंर 2021। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी आज सुबह से एकत्र है और अपने 11 सूत्री मांग पत्र की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ध्यानाकर्षण एक दिवसीय धरना देकर बैठे है। सभी ग्राम विकास अधिकारी सरकार को नींद से जागने सहित एकता के नारे लगा रहें है और अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के प्रयास कर रहें है। धरने पर बैठे इन ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी 24 अगस्त 2019 से अपनी मांगो पर सुनवाई किए जाने के लिए प्रयासरत है। आज प्रदेश की सभी 352 पंचायत समितियों पर ग्राम विकास अधिकारी धरना पर बैठे है। मुख्यत ये कर्मचारी पांचवे व छठें वेतनमान की विसंगति दूर कर ग्रेड पे बढ़ाने, 32 वर्ष की सेवा में पदोन्नति पद का वेतनमान देने सहित स्थानान्तरण नीति में सुधार, पदोन्नति प्रकरण का निस्तारण करने की मांगे कर रहें है। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी मोहननाथ ज्याणी, सीताराम जाखड़, मनोज कुमार, पवन स्वामी, रविन्द्र कुमार विश्नोई, संतोष सारस्वत, सुदर्शन महिया, रामराम मीणा, रघुवीर सिंह, केसराराम, शैलेन्द्र कुमार दैया, हितेश कुमार, प्रदीप खिलेरी, रोहिताश कुमार, मुलाराम महिया, शिवभगवान बिजारणियां, ओमप्रकाश मीणा, विमल वशिष्ठ, हरिप्रसाद मीणा, विमल वशिष्ठ, हरिप्रसाद मीणा, भींवाराम, भंवरसिंह ने भाग लिया। सभी ने जमकर नारेबाजी की और सरकार द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों की मांगो पर पूरजोर आवाज उठाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम विकास अधिकारियों ने दिया ध्यानाकर्षण धरना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!