इन गांवों की बिजली मंगलवार को रहेगी बंद, जाने कौनसे गांव होंगे शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुन 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के करीब 15 गांवों को सप्लाई देने वाले सात 33 केवी जीएसएस मंगलवार सुबह छह बजे से 11 बजे तक पूर्णतया बंद रहेगें। इन जीएसएस को सप्लाई देने वाली विद्युत सप्लाई लाइनें बंद रखी जाएगी। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेश कडेला ने बताया कि मोमासर 132 केवी जीएसएस के रख रखाव के लिए शटडाउन किया जाएगा। इस दौरान सुबह छह बजे से 11 बजे तक मोमासर 132 से सप्लाई प्राप्त करने वाले 33केवी जीएसएस मोमासर, लिखमादेसर, सत्तासर, धीरदेसर चोटियान, आडसर, भादासर, थामडा जोहड़, गुनाणा जोहड़ के माध्यम से की जाने वाले कृषि कुओं एवं गांवों की सप्लाई बंद रहेगी।