श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2020। तीन दिनों से गांव सातलेरा के पास हाइवे के किनारे दुर्घटनाग्रस्त गौमाता की पीड़ा का प्रकाशन श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में होने के बाद अब उन्हें सहारा मिल गया है। अब दुर्घटना में घायल गाय का श्रीडूंगरगढ़ स्थित गोपाल गौशाला में उपचार एवं सेवा शुरू हो गई है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में रविवार शाम खबर प्रकाशन के पश्चात बीकानेर जिला गौशाला संघ के उपाध्यक्ष व टाइम्स के पाठक सत्यनारायण स्वामी ने इस पर संज्ञान लेते हुए घायल गौमाता को नगरपालिका की गौपरिवहन ट्राली के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ गौपाल गौशाला तक पहुंचाया एवं गोपाल गौशाला की प्रबंध समिति ने गाय को गौशाला में लेने के साथ ही चिकित्सक भी बुला कर उपचार शुरू करवाया है। गौशाला कर्मचारियों ने गाय की सेवा सुश्रुषा प्रांरम्भ कर दी। बता दे शनिवार को रतनगढ़ से आ रही वेन ने गाय को घायल कर दिया जिससे पीछे के पैरों से वह लाचार हो गयी। ग्रामीण उसको चारा पानी तो दे रहे थे लेकिन सुरक्षा के लिहाज से गौमाता की जान पर बन आई थी। सातलेरां गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर तावनियां ने ग्रामीणों सहित गौसेवाकों का गाय की जान बचाने के लिए आभार व्यक्त किया।