विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर- किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की नहीं बढ़ेगी फीस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2020। कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहे विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग। राजस्थान से बड़ी राहत की सूचना आयी है। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर सभी सरकारी व निजी कॉलेजों व यूनिवर्सिटी को नए सत्र में फीस नहीं बढ़ाने को कहा है। जारी आदेश के अनुसार ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी जो निर्देशों का पालन नहीं करती उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।