July 13, 2025
88

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2023। खतरे का बड़ा अलर्ट बिजली विभाग ने जारी किया है।
132 केवी द्विपथीय लाइन 220 केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ से 132 केवी रेलवे टीएसएस बेनीसर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आज शाम 3 बजे से इस लाइन में 132 केवी वोल्टेज चार्ज कर दिया गया। विभाग ने सूचना जारी कर आमजन को आगाह किया है कि इस लाइन के टावर के ऊपर चढ़ने की कोशिश नहीं करें। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टावर के नीचे किसी तरह का निर्माण कार्य करना पूर्णरूप से प्रतिबंधित है।