June 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। तेरापंथी सभा श्रीडूंगरगढ़ के चुनाव आगामी 26 मई को संपन्न होने है। आज अध्यक्ष पद के पर्चा उठाने की अंतिम तिथि थी। जिसमें समय समाप्ति के बाद अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदारों के पर्चे रहें है। निर्वाचन अधिकारी तेजकरण डागा व कांतिलाल पुगलिया ने सभी पर्चों की जांच की। पुगलिया ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चार शेखरचंद दुगड़, अशोक बैद, महेंद्र मालू व महेंद्र दुगड़ ने पर्चें भरे है। बता देवें सामाजिक स्तर पर चुनाव की जबरदस्त जोड़ तोड़ की रणनीति पर दावेदार तैयारी में जुट गए है। समाज के लोगों द्वारा अनेक बैठकों का दौर प्रारंभ हो गए है।

error: Content is protected !!