श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। दशहरा मैदान में लगे राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर में शाम को रौनक बढ़ गई है। शाम के बाद से ही अनेक टोलियां मेला घुमने पहुंच रही है। मेले में बच्चों व बड़ो के लिए क्षेत्र में पहली बार आए सर्कस का विशेष आर्कषण है। आयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि मेले में झूलों पर शानदार रौनक रहती है और अनेक परिवार के परिवार मनोरंजन के इस आयोजन में भाग ले रहें है। सुनील शर्मा ने बताया कि सर्कस के भी दो शो किए जा रहें है। एक 8 बजे से 9 बजे तक और दूसरा 9 से 10 बजे तक, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सर्कस का आनंद ले रहें है। मेले में बंबईया भेल, आइसक्रीम, स्पेशल पान सहित अनेक खाने पीने के व्यजंन मिल रहें है। गर्मी को देखते हुए विभिन्न प्रकार के ज्यूस भी मेले में उपलब्ध है।