मानसिक रूप से परेशान युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2024। रविवार देर शाम क्षेत्र के गांव सत्तासर में मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने जीवन से हार मार ली और फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 38 वर्षीय श्रवणसिंह पुत्र सुगनसिंह राजपूत ने गांव की रोही में स्थित अपने खेत की ढाणी के झोंपड़े में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में केवल वही विवाहित था और पत्नी भी लंबे समय से उसके साथ नहीं रहती थी। एक वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृतक ने एक पैर भी गवां दिया था। वह मानसिक तनाव में था और बीती रात आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के माता पिता उसके इस कदम से निराश है और चाचा रतनसिंह ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।