April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। ओएमआर भरने का अनुभव और टैबलेट, स्मार्ट वाच, इयरफोन जितने का उत्साह। मौका था रविवार को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स और वी-एज्युहब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई निःशुल्क प्रतिभा खोज परीक्षा का। क्षेत्र के विद्यार्थियों को कक्षा 9 और 10 में ही अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य से आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत 750 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया। श्रीडूंगरगढ़ में झंवरो की चक्की के पास स्थित वी-एज्युहब कोचिंग के सुसज्जित कैम्पस में तथा बाना में दो सेंटर बना कर परीक्षा ली गई। क्षेत्र के कई गांवो से ग्रामीण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आए व परीक्षा दिलवाई। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक विद्यार्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी रौनक व अंतिमा ने बताया कि परीक्षा में उन्हें ओएमआर शीट पर परीक्षा देने का पहला अनुभव प्राप्त हुआ है। बच्चों में अतिउत्साह रहा और वे वी एज्यु हब के बारे में जानकारी लेते नजर आए। वी-एज्युहब के रामावतार शर्मा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ कई बच्चों को सांत्वना पुरस्कार व स्कॉलरशिप दी जाएगी। 29 जनवरी को आयोजित समारोह में परीक्षा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। शर्मा ने बताया स्मार्ट क्लासेज में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को विज्ञान व कॉमर्स की क्लासेज दी जाएगी। वी एज्यु हब के सीए राम सोमाणी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार ऑफ लाइन से ऑन लाइन तक की शिक्षा प्रारंभ की जाएगी। विज्ञान के साथ कॉमर्स विषय में सीए व सीएस के तैयारी का मुख्य सेंटर बनाया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वी एज्युहब सेंटर पर उत्साह के साथ बच्चों ने दी परीक्षा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों ने पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देने का अनुभव लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे सेंटर की कक्षाओं सहित लाइब्रेरी में बच्चों को बिठाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों की अति संख्या के कारण छत पर भी उन्हें बिठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!