श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। बहुजन समाज जन जागृति अभियान का दल आज क्षेत्र के गांव लिखमीसर दिखनादा में पहुंचा। यहां आयोजित सामाजिक बैठक में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और जागरूकता दल का समाज की बुजुर्ग महिलाओं ने भाव भरा स्वागत किया। संयोजक राजेन्द्र नोसरिया व सहसंयोजक चेतन भारतीय, धर्माराम नायक सहित टीम का सम्मान किया गया। राजेन्द्र नोसरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहुजन वर्ग की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कमजोर वर्ग को संगठित होना होगा। धर्माराम नायक ने कहा शिक्षा व व्यापार की दिशा में काम करने की प्रेरणा दी, सह-संयोजक चेतन भारतीय ने कहा कि गरीब तबका अभी मुख्यधारा से वंचित है इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हम राजस्थान के प्रत्येक गाँव में जन-जागृति अभियान के तहत कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम में श्रवण मेघवाल, चम्पा देवी, सोना देवी, नाथी देवी, मोहनी, कलावती, नथाराम मेघवाल, सुखराम नायक, केशराम गियारिया, धापू देवी, सुखराम भार्गव, आशुराम लुहार, विशालाराम गिवारिया, हुकमाराम मेघवाल, लिछमण दास स्वामी, रतनदास स्वामी, अनाराम मेघवाल, पूराराम मेघवाल, अमरराम मेघवाल सहित अनेक युवा शामिल रहें।
Leave a Reply