श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में देर रात 11 बजे बाद धूलभरी तेज आंधी आई और आसमान में चढ़ी रेत घरों में उतर गई। बिजली आती जाती रही और गर्मी से तो राहत मिली। घरों में अलसुबह से ही साफ सफाई का दौर प्रारंभ हो गया है। इस बार मई माह में इस बार नौतपा बेअसर रहा है तथा पिछले 10 वर्षों से इस बार मई कम गर्म रही है। मौसम विभाग ने पूर्व में ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट दे दिया था। सोमवार को दिन भर चली लू में इंसान व जानवर सभी छांव की तलाश में रहे और दिनभर तेज तपन, उमस भरी गर्मी का प्रकोप रहने के बाद अर्ध रात्रि को करीब 40 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से आई धूलभरी आधी से क्षेत्र के सामान्य जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया हो गया। मौसम विभाग का कहना है कीअगले 3 दिन राज्य में कई स्थानों पर अंधड़ चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज एक पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में देखने को मिलेगा। शर्मा ने बताया कि इस विक्षोभ के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, धौलपुर और भरतपुर जिलों में तेज गति से धूलभरी आंधी चल सकती। इसके अलावा इन इलाकों में हल्के बादल छाने के साथ- साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। उन्होंने बताया पश्चिमी विक्षोभ का ये प्रभाव 2-3 जून तक प्रदेश में बना रह सकता है।






