... पुराने मुनीम ने विश्वास में लेकर चना खरीदा, पेमेंट देने पर हुई नियत खराब, मामला दर्ज। – Sri DungarGarh Times
July 4, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितम्बर 2020। अपने पुराने मुनीम पर भरोसा कर श्रीडूंगरगढ़ मंडी का एक व्यापारी धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई लाल बहादुर मीणा ने बताया कि आसाम के सिलचर में परचून की दुकान करने वाला लाछड़सर का निवासी कमलेश ब्रह्मण पांच वर्ष पूर्व श्रीडूंगरगढ़ मंडी में स्वामी ट्रेडिंग कम्पनी में मामराज स्वामी के यहां मुनीम की नौकरी करता था। इन दिनों सिलचर में दुकान करने के बाद उसने मामराज स्वामी को विश्वास में लेकर उससे गत 18 अप्रेल को ग्रेडिंग किए गए 250 क्विंटल चने 5751 रुपए प्रति क्विंटल के भावों से मंगवा लिए। आरोपी ने समस्त मूल्य उसे 10 जून तक किश्तों में देने का वायदा भी किया था। लेकिन आरोपी ने उसे पूरे रुपए नहीं दिए एवं 1.87,750 रुपए हड़प लिए। श्रीडूंगरगढ़ मंडी के व्यापारी मामराज स्वामी की परिवाद पर पुलिस ने जरीए इस्तगासा मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच एएसआई भंवरलाल को सौंपी गई है।