दुबई की प्रिंसेस पहुंची अपने क्षेत्र में, देखे फ़ोटो, वीडियो और पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 फरवरी 2020। बीकानेर के एअरपोर्ट पर पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइट उतरी है और वह भी प्राइवेट जेट। इस जेट में से बीकाणा की धरती पर कदम रखा दुबई की राजकुमारी अमनेह ने। अमनेह पहली बार भारत आई है और यंहा वह मारवाड़ी विवाह समारोह में शिरकत करेंगी। बीकानेर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ससम्मान रिसीव किया व सुरक्षा प्रदान की है। दुबई प्रिसेंस एअरपोर्ट से गणेशम रिसोर्ट पहुंची है और रिसोर्ट में सींथल के पुनीत मूधंड़ा के विवाह समारोह में भाग ले रही है। भारतीय संस्कारों से प्रिसेंस का स्वागत हुआ और वे इससे काफी खुश और प्रभावित हुई है। प्रिसेंस मुंधड़ा परिवार के सभी लोगों से व बच्चों से मिली। श्रीडूंगरगढ टाइम्स को ये खबर मौसम चांडक ने व फोटो व वीडियो पंकज नाढानी ने उपलब्ध करवाऐं है।