श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2020।
नशे की हालत में घर का मालिक पूरे परिवार का दुश्मन बन गया और पूरे परिवार की जान लेने को उतारू हो गया। ये सनसनीखेज मामला सामने आया है श्रीगंगानगर जिले से जहां केसरीसिंहपुर पुलिस थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात हुई है। यह वारदात थाना क्षेत्र के अरायण गांव में देर रात को हुई। जहां एक पिता ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर अपनी पत्नी व बेटे को मौत की नींद सुला दिया। वारदात की सूचना पर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पूनिया मौके पर पहुंचे और मां-बेटे के शवों को मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार देर रात्रि लगभग 1 बजे गांव अरायण निवासी 52 वर्षीय सतनाम सिंह उर्फ लाली जाति बावरी ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी वीरपाल कौर व अपने 23 वर्षीय अविवाहित पुत्र बलविंदर सिंह को लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दादी के पास सो रही दो वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई। इतना ही नहीं सतनाम सिंह पर मानो भूत सवार हो गया था उसने उनकी हत्या करने के बाद घर के पिछवाड़े में सो रहे अपने विवाहित पुत्र व उसकी पत्नी पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन बीच में गैलरी में ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी और लोहे की रॉड उससे टकराने से आवाज हुई तो राजविंदर नींद से जाग गया तब सतनाम सिंह उर्फ लाली वहां से फरार हो गया। परिजनों ने तुरंत गांव के लोगों व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात्रि दोनों शव केसरीसिंहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाये गये। गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि सतनाम सिंह उर्फ लाली नशे की हालत में था फिलहाल हत्या की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है।