श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 जून 2020। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि स्कूल-कॉलेज अगस्त 2020 के बाद फिर से खोलने की बात कही। जुलाई में बोर्ड की बाकी परीक्षाएं करवाई जाएगी और 15 अगस्त से पहले रिजल्ट भी दे दिए जायेंगे। संभवत 15 अगस्त के बाद स्कूल कॉलेज खुल सकेंगे। मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। और सभी परीक्षाएं भी रोक दी गयी थी। पोखरियाल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण स्कूलों व कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन पढाई भी करवाई जा रही है लेकिन कहीं कहीं छात्रों की पढाई का नुकसान भी हो रहा है। वहीं इस महामारी का प्रकोप भी बढ रहा है। जुलाई में कोरोना के और व्यापक होने के अनुमान को देखते हुए उन्होने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता इसलीए स्कूलों-कॉलेजों का 15 अगस्त के बाद ही खुला जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला शिक्षा विभाग का होगा। स्कूल आरंभ में 33 या 50 प्रतिशत छात्र उपस्थिति के साथ ही खुलने प्रारम्भ होंगे। वह अपने संसाधनों और क्षमताओं के अनुसार फैसला ले सकेंगे। छात्रों व स्टाफ को भी सोशल डिस्टेंसिग, सैनेटाइजेशन के नियमों का पालन करना होगा।