श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 मई 2020। लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक शराब की दुकानें बंद रखने के बाद दुकाने खोलने के साथ ही शराब के साईड इफेक्ट समाज में दिखने लगे है एवं दुर्घटनाएं, आत्महत्या एवं शराब के अधिक सेवन से मृत्यु की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार रात्रि को लखासर में हुई और अधिक शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि लखासर निवासी 62 वर्षीय तिलोकाराम पुत्र मूलाराम नायक आदतन शराबी है एवं शुक्रवार दिन भर शराब के नशे में गांव में देखा गया। रात्रि को भी इसने शराब का सेवन किया एवं शनिवार सुबह इसका शव गांव में हाईवे के पार स्थित शराब के ठेके के पास मिला। प्रथम दृष्टया मामला शराब के अधिक सेवन से हुई मृत्यु का लग रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।