श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन की सख्ती का चेहरा आजकल हर दिन बाजार में देखने को मिल रहा है लेकिन इसी प्रशासन का जिम्मेदारी वाला मानवीय चेहरा और भी है। और ये सामने आया पूरे जिले में सर्वाधिक व्यवस्थित ढंग से प्रवासी मजदूरों को यहां रखने एवं उनको उनके गृह क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए किए कार्यों से। लॉकडाउन में एक और पैदल निकल रहे मजदूरों को अन्य क्षेत्रों का प्रशासन आगे से आगे भेज कर अपने क्षेत्र को खाली करवाने में लगा दिखाई दिया है वहीं श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन पैदल जाते श्रमिकों को कोरोना राहत केन्द्रों पर रोक कर कस्बे की सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से उनके भोजन, चिकित्सा आदि का प्रबंध कर रहा था। इस प्रबंध के बाद इन श्रमिकों के गृह राज्यों, गृह जिलों में सम्पर्क कर इनके व्यवस्थित रवानगी की जिम्मेदारी भी श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने उठाई। पूर्व में कई बसों को रवाना करने के बाद शुक्रवार देर रात्रि उत्तरप्रदेश के 36 मजदूरों को भी बसों में रवाना किया गया है। इन श्रमिकों को जयपुर पब्लिक स्कूल में ठहराया हुआ था। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल स्वंय उपस्थित रहे एवं चिकित्सकीय जांच एवं रास्ते के लिए भोजन प्रदान करते हुए श्रमिकों को रवाना किया। लॉकडाउन के दौरान पीड़ाएँ झेल रहे मजदूरों की रवानगी के समय उनकी आंखे भर आई एवं सभी ने श्रीडूंगरगढ़ के प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं का आभार जताते हुए रवानगी ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूपी के 36 मजदूरों को शुक्रवार देर रात रवाना किया गया।