श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। आगामी सितंबर में रीट परीक्षा होने वाली है और अभ्यर्थी सफलता के लिए रात दिन मेहनत कर रहें है। ऐसे विद्यार्थियों के हक पर डाका डालने की तैयारी में एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ने के प्रयास प्रारंभ कर दिए है। सरकारी भर्तियों में सिस्टम से छेडछाड़ कर बेरोजगारों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले एक गिरोह के बारे में जयपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गिरोह के दो लोगों के खिलाफ फिलहाल नामजद रिपोर्ट दी गई है और बाकि अन्य के बारे में भी जानकारी दी गई है। जांच जयपुर की जवाहर नगर पुलिस कर रही है। रिपोर्ट सीकर निवसी मानसिंह ने दी है। पुलिस ने ठगी समेत अन्य छह धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें 100 करोड़ की सैटिंग व प्रति अभ्यर्थी 17 लाख रुपये देने के साथ ही परीक्षा किसी ओर से दिलवाने व परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाने की चर्चाएं पुलिस के सामने आई है। युवक मानसिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है तथा जयपुर सीकर जोधपुर में तार जुड़े होने की आशंका है।


