



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के शेरूणा थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए जिले में तस्करी कर लाया जा रहा 10.57 क्वींटल डोडा जब्त करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशों पर डोडा पोस्त की तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही थी। बुधवार को मुखबीर की सुचना पर नेशनल हाईवे पर थाने के सामने ही नाकाबंदी की गई एवं बीकानेर की और जा रहे एक ट्रक को रूकवा कर जांच की गई तो ट्रक में सब्जियों के निचे प्लास्टिक कट्टों में भरा 10.57 क्वींटल डोडा बरामद किया गया है। ट्रक में सवार दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंम्भिक जांच में यह ट्रक रांची से यहां आ रहा था। अब डोडा मध्यप्रदेश या छतीसगढ से कहां से भरा गया है एवं कहां जा रहा था इस पर पुलिस जांच कर रही है। विदित रहे कि सरकार द्वारा डोडा पोस्त पर पुर्णतया प्रतिबंध लगाने के बाद क्षेत्र में इसकी तस्करी बढ गई है।