May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2023। योग दिवस पर आज पूरा अंचल योगमय हो गया और बच्चे, बड़े, बुजुर्गों सहित महिलाओं ने भी सामूहिक योग कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई। सैंकड़ो नागरिकों ने योग करते हुए नियमित योग से स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।

करो योग रहा निरोग का दिया संदेश, ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक स्तरीय आयोजन नानूदेवी आर्दश विद्या मंदिर स्कूल में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में पूर्ण हुआ। प्रात 6 बजे से 8 बजे तक हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कस्बे के नागरिकों ने भाग लिया। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने करो योग रहा निरोग का संदेश दिया। सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने योग शिक्षकों को सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने योग को सनातन संस्कृति बताते हुए नियमित योग अपनाने की बात कही। सरस्वती पूजन से आयोजन प्रारंभ हुआ और मंच पर योग प्रदर्शन में नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश पडिहार, दिनेश राजगुरु, गुड़िया नैण, योगिता कालवा, योगानंद कालवा शामिल रहें। समारोह में कुंभाराम घिंटाला, कंचनलता भनोत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सक पवन गोदारा ने बताया कि मंच संचालन योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने किया। वहीं संस्था अध्यक्ष आशाराम पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं कोर्ट के पीछे श्रीकृष्ण योग संस्थान ने धूमधाम से मनाया योग दिवस। यहां योग शिक्षक गोविंदराम सोनी ने योग के लाभ बताते हुए नियमित योग का संकल्प उपस्थित नागरिकों से करवाया। इस दौरान यहां महिलाएं, युवतियां व बच्चों सहित बुजुर्गों ने भी योग कार्यक्रम में भाग लिया।

योग में नेशनल खिलाड़ी आर्यांशी ने किया प्रदर्शन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता शिव स्वामी की पौत्री व योग में नेशनल खिलाड़ी आर्यांशी ने मंच पर योग प्रदर्शन किया। उपस्थित जनसमूह ने आर्यांशी के प्रदर्शन की सराहना की व शुभकामनाएं दी। बता देवें आर्यांशी चोटीपुरा गुरूकुल, यूपी की छात्रा है तथा हाल ही में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। युवती ने अनेक नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर अनेक पदक हासिल किए है।

भारती निकेतन स्कूल व कॉलेज में विद्यार्थियों ने किया योग।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती निकेतन विद्यालय में आज योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। राजकरण भादू ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए योग का इतिहास, विकास व वर्तमान समय में योग की उपयोगिता पर विचार व्यक्त किए। जाह्नवी धनकड़, आइशा चौहान, तथा मोहिनी स्वामी ने योग के विविध आयामों पर चर्चा की। विद्यालय के शिक्षक मोनू ने योग क्रियाएं करवाई। प्राचार्य सुभाषचंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा सत्यनारायण ने योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। संस्था के निदेशक ओम स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए दैनिक जीवन में योग का उपयोग करने की बात कही। भारती निकेतन कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने योग किया। ANO नितिन सिंह ने बताया की योग से शरीर व मन को शांत और स्थिर रखा जा सकता है। प्राचार्य डॉ संजय व्यास, उप प्राचार्य डॉ आनंद नारायण पुरोहित, संस्था संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने कैडेट्स को जीवन के लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा दी।

संस्कार इनोवेटिव स्कूल, रमन कॉलेज में मनाया योग दिवस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में योग शिक्षक ओम कालवा द्वारा योग क्रियाएं करवाई गई। प्रधानाध्यापक मनोज गुसाईं ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी और कालवा का सम्मान किया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, योगानंद व जान्हवी गुसाईं सहित बड़ी संख्या विद्यार्थी उपस्थित रहें। शाला सचिव ललिता गिरी ने सभी का आभार प्रकट किया गया। रमन पॉलिटेक्निक कॉलेज में उत्साह के साथ युवाओं ने योग दिवस मनाया। निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने योग का महत्व बताते हुए इसे दैनिक जीवन में उपयोग करने की बात कही।

बाडेला व उदरासर, रीड़ी, ठुकरियासर में उत्साह पूर्वक हुए योग समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास किया। स्कूल स्टाफ के साथ अनेक सदस्य मौजूद रहें व योग किया। महात्मा गांधी स्कूल गांव बाडेला में योग दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों सहित गांव के बड़े बुजुर्गों ने भी योग किया व स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। आयुर्वेदकर्मी राकेश ने आयोजन का संचालन करते हुए गांव में युवा, बच्चों सहित महिलाओं को नियमित योग अपनाने की बात कही। सुबोध शिक्षण संस्थान स्कूल रीडी में बच्चों और अध्यापकों ने योग किया गया और स्कूल के प्रधानाचार्य सांवरमल शर्मा और निर्देशक सुमेर सिंह शेखावत ने बच्चों को योग का महत्व बताया। ठुकरियासर गुरू कृपा स्कूल में बच्चों ने योग किया। शिक्षक रूपसिंह ने बच्चों को योग के बारे मे जानकारी दी और संस्थापक हनुमानसिंह गोदारा ने बच्चों को योग से होने वाले फायदे बताएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में आदर्श विद्या मंदिर में ब्लॉक स्तरीय आयोजन में भाग लिया अनेक गणमान्य नागरिकों ने व अधिकारियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। योग प्रदर्शन करने वालों का किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। योग में नेशनल खिलाड़ी आर्यांशी ने अनेक कठिन आसनों का प्रदर्शन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकृष्ण योग संस्थान ने धूमधाम से मनाया योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकृष्ण योग संस्थान में अनेक युवतियों व महिलाओं ने योग कर मनाया योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती निकेतन स्कूल में सैंकड़ो छात्र छात्राओं ने किया योग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारती निकेतन कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने किया योग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनाया योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्कार इनोवेटिव स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में विद्यालय में आयोजित योग दिवस में बुजुर्गों ने लिया भाग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाडेला में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी जागरूक ग्रामीणों ने स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर के राजकीय स्कूल में मनाया उत्साह पूर्वक योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में गुरू कृपा स्कूल में बच्चो ने किया योग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुबोध शिक्षण संस्थान स्कूल रीडी में मनाया योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आर्यांशी के योग प्रदर्शन की सभी ने की सराहना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!