July 15, 2025
sri-news-banner-Recovered

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2024।  युवाओं के लिए खास खबर आईटीआई फील्ड से आई है। 10वीं पास के बाद विद्यार्थी आईटीआई में प्रवेश लेकर रोजगारन्मुखी शिक्षा ग्रहण कर सकते है। आईटीआई की डिग्री 12वीं के समकक्ष ही मानी जाएगी। सरदारशहर रोड पर स्थित रमन आई.टी.आई. में प्रवेश प्रारम्भ हो गए है। संस्थान के निदेशक कुम्भाराम घिटाला ने बताया कि आई.टी.आई में प्रवेश की अन्तिम तिथि नजदीक है। युवा आई.टी.आई में प्रवेश लेकर 12वीं के समकक्ष डिग्री ले सकते है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल शाखा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आईटीआई की इलेक्ट्रिक शाखा में प्रवेश प्रारंभ है। इसमें रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहें है। उन्होंने बताया कि भविष्य की एनर्जी इलेक्ट्रिक बाजार ही होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड प्रतिदिन बढ़ रही है। क्योकिं इन वाहनों का मेटिनेन्स खर्च कम है। ऐसे में आने वाले समय में इलैक्ट्रीशियन कॉर्स का महत्व भी दिन प्रतिदिन बढ रहा है। दो तीन वर्षों में ही इलैक्ट्रिकल व्हीकल के क्षेत्र में जॉब्स का एक बड़ा सैक्टर उभर कर सामने आएगा। वहीं दूसरी और विभिन्न सरकारी विभागों जैसे रेलवे, रोडवेज, विद्युत विभाग आदि में भी लगातार इन जॉब्स की आवश्यकता रहती है। साथ ही साथ आई.टी.आई. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के जरूरत विभिन्न इण्डस्ट्रिज में होती है। इलेक्ट्रिशियन कार्य सिखने के लिए आईटीआई में युवा शीघ्र अपना प्रवेश सुनिश्चित करें जिससे वे शिक्षा के साथ रोजगार से जुड़ सकें। घिंटाला ने बताया कि प्रवेश के लिए ये अंतिम मौका है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी रमन आईटीआई में संपर्क कर सकते है।