श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2024। भीषण गर्मी के दौर में क्षेत्र में पेयजल समस्याओं से जूझ रहें 10 गांवो के लिए हजारों ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर विधायक लोक सेवा केंद्र से आई है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि वे पेयजल समस्याओं के प्रति पूर्ण गंभीर होकर काम कर रहें है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 10 ट्यूबवेल निर्माण के लिए 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करवा ली गई है और शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बनिया में ट्यूबवेल लागत राशि 42 लाख 39 हजार रु, भोम बिदासरिया में ट्यूबवेल लागत 44 लाख 08 हजार रुपये से, धनेरू में ट्यूबवेल लागत 49 लाख 43 हजार रुपए से, बिंझासर में लागत ट्यूबवेल 42 लाख 63 हजार रुपये, शेरुणा में ट्यूबवेल लागत 40 लाख 85 हजार रुपये, हेमासर में ट्यूबवेल 42लाख 46 हजार रुपए, मसूरी में ट्यूबवेल 45 लाख 10 हजार रुपये, जयसिंहदेसर कलिया में 41 लाख 82 हजार रुपए, कुचोर आथुनी में ट्यूबवेल 40 लाख 05 हजार रुपये, कुचोर अगुणी में 41 लाख 88 हजार रुपए की लागत से बनेगें। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 नए ट्यूबवेल शीघ्र बनेंगे इससे ग्रामीणों को पेयजल समस्याओं से राहत मिलेगी। विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। उनके ग्रामीण समर्थकों ने प्रसन्नता जताते हुए विधायक का आभार जताया है।