श्रीडूंगरगढ़ के रेंजर से कोलायत में मारपीट, जीव रक्षा संस्था के जिलाअध्यक्ष पर आरोप।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार के साथ जिले के कोलायत क्षेत्र में मारपीट की गई है। जितेंद्र कुमार के पास श्रीडूंगरगढ़ के अलावा कोलायत का भी चार्ज है और वे कोलायत के सुरजड़ा गांव में शिकार होने की घटना के बाद वहां पहुंचे थे। उनकी टीम ने मृत चिंकारा के शव को जब्त कर लिया लेकिन आरोपियों ने उनसे मारपीट कर वह छीन लिया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने जीव रक्षा संस्था के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां व अन्य 20-30 जनों पर मारपीट करने व राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। रेंजर ने देर रात मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि इन लोगों ने वनपाल पर हमला कर उसकी वर्दी फ़ाड़ी व उनसे मृत चिंकारा ले गए और जाति सूचक गालियां दी। रेंजर ने बताया कि कोलायत के सूरजड़ा गांव में शिकार की सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ देर में धारणियां नीली बत्ती की गाड़ी लेकर आएं और स्टाफ के साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां निकाली और सरकारी गाड़ी से चिंकारा के शव लेकर अपनी गाड़ी में रख कर ले गए। रेंजर ने इन सभी लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के लिए अलग मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इससे पूरे जिले के वनकर्मियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। मुकदमा नही दर्ज करवाने के लिए भी राजनीतिक दबाव का आरोप भी वनकर्मी लगा रहें है। वनकर्मियों ने एक जुट होकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।