सेन जयंती रविवार को, घरों में ही परिवार के साथ होगा उत्सव।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 अप्रेल 2020। क्षेत्र में सेन महाराज की जयंती रविवार को मनाई जाएगी और लॉकडाउन का पालन करते हुए समाज के सभी परिवार अपने घरों में ही उत्सव मनाऐंगे। सैन समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने कहा कि प्रतिवर्ष इस मौके पर वृहद आयोजन आडसर बास स्थित सेनजी मंदिर में होता है लेकिन इस बार सभी सैन परिवार लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में परिवार के साथ ही जयंती समारोह पूर्वक मनाये। मंदिर में केवल पुजारी विशेष पूजन करेंगे। अध्यक्ष ने इस मौके पर सेन परिवारों से सेनजी महाराज की श्रृद्धा में मास्क वितरण, पशुओं को चारा, पक्षियों को दाना, जरूरतमंदों को राशन, भोजन आदि वितरण की अपील भी की है। नाई जागृति मंच के प्रदेश पदाधिकारी विमल भाटी ने भी सेन समाज के सभी परिवारों से सेन जयंती उत्सव घर पर ही मनाने की अपील की है एवं लाकडाउन का पूर्णतया पालना करने के साथ साथ प्रशासन का सहयोग एवं सेवा कार्यों में भागीदारी निभा कर सेन महाराज के प्रति अपनी श्रृद्धा जताने को कहा है। भाटी ने प्रदेश भर में सक्रिय सेन समाज के प्रबुद्ध लोगों को इस बाबत पत्र भेजे है। राजस्थान प्रांतिय सेन समाज उत्थान समिति के महासचिव तोलाराम मारू ने भी समिति के प्रदेश भर में सभी पदाधिकारियों को पत्र देकर समस्त जिलों में घरों पर ही सेन जयंती मनाने की अपील की है।