श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितम्बर 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक देश भर में आयोजित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत दूसरे दिन बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा विभिन्न कार्य किए गए। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित ईओ अविनाश शर्मा, सफाई निरीक्षक कमल चांवरिया व कार्मिकों का दल बुधवार को पहले उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां पर पखवाड़े के बैनर का लोकार्पण करते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल एवं तहसीलदार राजवीरसिंह कडवासरा ने स्वच्छता रखने की आदत को जीवन में उतारने की बात कही एवं प्रतिदिन स्वच्छता अभियान की आवश्यकता जताई। इसके बाद पालिका दल घूमचक्कर पहुंचा एवं वहां लगे हुए अस्थाई गाड़ो, रेहड़ियों, दुकानदारों को कचरा पात्र का वितरण किया व कचरा सड़क पर नहीं फेंक कर कचरा पात्र में रखने एवं कचरा संग्रहण टैक्सी आने पर उसमें ही डालने की हिदायत दी। इस दौरान घूमचक्कर एवं उसके आस पास सर्विस रोड़ पर श्रमदान कर सफाई भी की गई। इस दौरान आम जन से कचरा नहीं फैलाने व स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की गई।