October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2024। बुधवार सुबह खबर क्षेत्र के गांव समंदसर से आई है। यहां गांव की आथुनी कांकड़ में देर रात 11 बजे काश्तकार युवक 35 वर्षीय ताराचंद पुत्र लिच्छुराम नायक निवासी पड़िहारा की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक परिवार सहित खेत में ही ढाणी बना कर रहता था और उसका ससुराल कालूबास, श्रीडूंगरगढ़ में है। सरपंच प्रतिनिधि खिंयाराम गोदारा व पूर्व सरपंच पोमाराम नायक सहित अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सेरूणा थाने से एएसआई राजकुमार टीम सहित मौके पहुंचे और देर रात करीब 2 बजे शव को डिग्गी से निकाल लिया गया। शव को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है व परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समंदसर की रोही में काश्तकार किसान की डूबने से हुई मौत।
error: Content is protected !!