April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2019। धोरों पर उतार चढाव में बसे श्रीडूंगरगढ़ शहर के निवासियों के लिए पेयजल संकट करीब हर वार्ड में हर मौहल्ले में है। धोरों पर बसे घरों में पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग द्वारा भी जहां कोई विशेष प्रयास नहीं हुए है वहीं विभिन्न मोहल्लों के रसूखदारों ने अपने प्रभाव से जलदाय विभाग की मुख्य राईजिंग लाईनों में कनेक्शन लेकर कोढ़ में खाज का काम कर रखा था। राईजिंग लाईनों में कनेक्शन लेने के कारण इन लाईनों का प्रेशर टूट जाता है एवं कनेक्शन लेने वालों के यहां तो दिन के अधिकांश समय पुरे वेग से पानी आता है लेकिन जहां पर पानी भेजने के लिए ये लाईनें लगाई जाती है वहां तक पानी नहीं पहुंच पाता। ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पेयजल संकट स्थाई हो गया था। शहरवासियों द्वारा लगातार इस शिकायतों को सिरे चढ़ाने के बाद अब जलदाय विभाग सक्रिय हुआ है एवं रसुखदारों के प्रभाव से मुक्त होकर राईजिंग लाईनो के कनेक्शन काट रहा है। शनिवार को शुरू किए गए इस अभियान में पहला नम्बर जलदाय विभाग के हनुमान धोरा मुख्य स्टोरेज टैंक से कालूबास के होलीधोरा बुस्टर तक पानी पहुंचाने वाली 6 इंच राईजिंग लाईन का लिया है। शनिवार को इस लाईन में बोथरा गेस्ट हाऊस से तेरापंथ भवन के बीच दो चोराहों पर से 22 कनेक्शन काटे गए एवं रविवार को भी यह कार्यवाही लगातार जारी है। विभाग द्वारा कनेक्शन काटने के कारण हो रही बेईज्जती के कारण कई रसूखदार अपना मुँह छिपा रहे है। आम आदमी भी इन रसुखदारों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए हजारों लोगों को पेयजल किल्लत में रखने का दोषी मान कर हेय दृष्टि से देख रहा है और साथ ही अब इन पर हो रही कार्यवाही से आम लोगों में खुशी के साथ साथ अब पेयजल उपलब्ध होने की उम्मीद भी की जा रही है। इस राईजिंग लाईन में से अवैध कनेक्शन काटने के बाद कालुबास होलीधोरा बुस्टर में पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचने एवं इस बुस्टर से सप्लाई होने वाले वार्ड 28,29,30 के निवासियों को पेयजल मिलने की उम्मीद की जा रही है। विभाग की कार्यवाही के दौरान पार्षद संजय कुमार शर्मा भी साथ रहे एवं कार्यवाही के लिए आभार जताते हुए विभागीय कार्मिको से लगातार सक्रिय रहने की मांग की।

दुबारा कनेक्शन लेने पर होगी एफआईआर, चलेगा आपराधिक मामला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रामवतार स्वामी, कनिष्ठ अभियंता मांगीलाल मींणा की अगुवाई में विभाग के लाईनमैन, संविदाकृमि एवं ठेकेदार के कार्मिकों की टीम इस कार्य को अंजाम दे रही है। कनिष्ठ अभियंता मींणा ने बताया कि राईजिंग लाईनों में कनेक्शन अवैध थे एवं शिकायत के आधार पर कनेक्शन काटे गए है। अभी तो केवल राईजिंग लाईन से कनेक्शन काटे गए है एवं भविष्य में पुन: किसी के द्वारा कनेक्शन करने की जानकारी मिलने पर राईजिंग लाईनों के प्रेशर चैक करते हुए जिन लोगों के घरों में भी यह अवैध कनेक्शन होगें उन सभी के खिलाफ नियमानुसार राजकीय सम्पति को नुकसान का आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाएगा।

कलेक्टर की जनसुनवाई के बाद सक्रिय हुए कार्मिक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजनैतिक चेतना की कमी के कारण लगातार समस्याओं का सामना कर रहे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के निवासियों को गत शुक्रवार को पंचायत समिति प्रांगण में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की जनसुनवाई के बाद समस्या समाधान की आस जगी है। शहर के हनुमान धोरा मुख्य स्टोरेज से विभिन्न मोहल्लों में बने बुस्टरों, टंकियों तक पानी पहुंचाने के लिए बड़ी लाईनें लगी है एवं इन लाईनों से घरों तक सप्लाई के लिए छोटी लाईनें लगाई हुई है। ऐसे में राईजिंग लाईनों में से ही रसुखदारों द्वारा कनेक्शन लेने के कारण बुस्टरों, टंकियों तक ही पानी नहीं पहुंच पाता तो घरों तक पहुंचने का सवाल ही नहीं उठता था। ऐसे में क्षेत्रवासी लंबे समय से इन कनेक्शनों को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन अभी तक राजनैतिक, आर्थिक प्रभाव के कारण जलदाय विभाग के कार्मिक कार्यवाही करने से हिचकिचा रहे थे। ऐसे में कस्बे के जागरूक लोगों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पुरजोर तरीके से आवाज उठाते हुए इस समस्या से अवगत करवाया था। एवं कलेक्टर ने भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को लताड़ पिलाते हुए बिना किसी प्रभाव में आए नियमानुसार कार्य करने की हिदायत दे डाली। इसके बाद हरकत में आए विभाग ने राईजिंग लाईनों में से रसुखदारों के कनेक्शन काटने की हिम्मत पहली बार ही की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालुबास में मुख्य राईजिंग लाईनों में से लिए गए अवैध कनेक्शनों को काटते जलदाय विभाग के कार्मिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!