May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़् टाइम्स 28 अगस्त 2022। क्षेत्र में लंपी रोग से पीड़ित गौवंश के हालातों से हर कोई द्रवित हो रहा है और श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित गांवो में ग्रामीण भी गौवंश को बचाने के लिए आगे बढकर सेवा कार्यों में जुट गए है।

कैमिस्ट एसोसिएशन ने की गौसेवा, जारी रहेंगे सेवा कार्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज अगस्त माह के अंतिम रविवार को बाजार बंद के दौरान कैमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से गौसेवा में योगदान दिया है। एसोसिएशन के सदस्यों ने बेसहारा गौवंश को पौष्टिक आहार खिलाया व उनके घावो पर दवाएं लगाई। विनीत तावणिया ने टाइम्स को बताया की शनिवार रात से ही युवा पशुआहार तैयार करने में जुट गए व रात्रि दो बजे तक इसे बनाकर सुबह नक इसे ठंडा किया। सुबह सभी सदस्यों ने सेवा कार्य प्रारंभ किया और धौलिया गांव, कालू रोड़, बीहड़ क्षेत्र में, सरदारशहर रोड़, रेलवे स्टेशन रोड़, नेशनल हाइवे 11, कालूबास, आड्सरबास, मोमासर बास, बिग्गाबास में अपनी सेवाएं दी और घूम घूम कर गौवंश को आहार खिलाया। एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश मूंधड़ा ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा सेवा प्रकल्प चलाया जाएगा तथा प्रति माह के अंतिम रविवार को सेवा कार्य लगातार जारी रखें जाएंगे।  इस दौरान मोहित कुमार मालू, मुरली सोमानी, नरेंद्र बाहेती, ललित बाहेती, गौरव नैण, लीलाधर जोशी, मुरली राजपुरोहित, सांवरमल पारीक, दिनेश राजपुरोहित, आनंद थेपड़ा, देवेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र राजपुरोहित, शम्भू मारू, बहादुर, रामनरेश पारीक, बालकिशन, आशीष, घनश्याम भोजक, कृष्णा राजपुरोहित उपस्थित रहे और बढचढ कर अपनी सेवाएं दी। एसोसिएशन के इस कदम की नागरिक सराहना कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कैमिस्ट एसोसिएशन ने माह के अंतिम रविवार को दिया गौसेवा में सक्रिय योगदान।

 

रिड़ी के युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया, की गौसेवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में टाइम्स द्वारा लगातार क्षेत्र में लंपी रोग के प्रति जागरूकता व गौवंश की सेवा की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही है जिससे नागरिक बड़ी संख्या में गौसेवा में योगदान देकर लंपी को हराने में जुट गए है। गांव रिड़ी में भी गत पांच दिनों से युवा रोजाना 1 क्विंटल लापसी बना कर बेसहारा गौवंश को खिला रहें है। राजूनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश बलिहारा, चंदू सिद्ध, सोहन कूकणा, शंकरनाथ ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की प्ररेणा से ये कार्य करने की बात कहते हुए टाइम्स का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में युवा बेसहारा गौवंश को खिला रहें है 1 क्विटंल का दलिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!