श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।13 मई, 2019। आज क्षेत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह रहा व पूरे कस्बे में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। तीन खिलाड़ी ढाका खेलने जाएंगे और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। प्रथम एशियन पेसापालो प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम के लिए कस्बे के युवा खेलेंगे। श्रीडूंगरगढ़ से 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बीकानेर पेसापालो अध्यक्ष भागीरथ वर्मा ने बताया कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 17 मई से 20 मई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में पुरूष सीनियर वर्ग में बीकानेर से शुभकरण सिंह, परमेश्वर लाल हरडू का सलेक्शन हुआ है। महिला जुनियर वर्ग में ममता सिद्घ का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों ने बूंदी जिले में 26 से 30 अप्रैल तक आयोजित केम्प में हिस्सा लिया था। बीकानेर से 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ और तीनों श्रीडूंगरगढ़ से है।