श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 नवंबर 2024। गांव हेमासर में आयोजित भागवत कथा व मायरा वाचन में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शनिवार को धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। भगवानदास, नारायणदास फगोड़िया स्वामी परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म का उत्सव पांडाल में मनाया गया। कथावाचक सोनियासर वाले संत आशाराम दाधीच ने वामन अवतार के पश्चात श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया। महाराज ने बताया कि कंस के कारागार में वासुदेव देवकी की आठवीं संतान के रूप में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। धर्म की स्थापना के लिए अवतार लेने पर जन्मोत्सव मनाकर भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालु झूमे। कथा स्थल का गुब्बारों से सजाया गया व खूब थाली बजाकर बधाई बांटी गई। वहीं माखन मिश्री का प्रसाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कथा स्थल पर ही रात 8 बजे से नानी बाई का मायरा का आयोजन हो रहा है जिसमें सुदंर झांकियों के साथ कृष्ण लीला व मायरा का वाचन किया जा रहा है। मायरा वाचन में नानी बाई के ससुराल का वर्णन होने पर कई महिलाएं भावुक हो उठी और सजल नेत्रों से श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए। श्रद्धालु जमकर भक्तिरस का आनंद ले रहें है। कथा में हेमासर सहित आस पास के गांवो से भी लोग कथा सुनने पहुंच रहें है।