दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए प्रवासी, एकजुट रहकर एक दूसरे के काम आने का लिया संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 नवंबर 2024। सैन समाज गुवाहाटी द्वारा दीपावली त्योहार पर सैन समाज की दीपावली मिलन समारोह स्थानीय परशुराम सेवा संदन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीडूगरगढ़ सहित नापासर, बीकानेर, व आस पास के सेन समाज के प्रवासी परिवारों ने भाग लिया। गुवाहाटी व वहां के आस पास के इलाकों में रहने वाले मिलन समारोह में पहुंचे। सैन समाज की महिलाओं व बच्चों ने कलात्मक प्रस्तुतियां दी। प्रमिला सैन ने राजस्थानी लोक्रगीतों पर सराहनीय प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों, गायकों, बच्चों व महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संत शिरोमणी सैनजी महाराज के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यहां श्रीपाल तंवर, आनंद सैन, मनोज गहलोत, ललित वर्मा, पवन जाखड़, मनोज खुरदरा, कुशालचंद जसाईवाल, मधु भाटी, कमल परिहार, पंकज मारू और विनोद गहलोत ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत प्रमोद जाखड़ ने गणेश वंदना से की और गायक गोपी लखोटिया, जरनेल सिंह, प्रदीप पारीक, सुभाष पारीक, पवन ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में मनोज खुरदरा, पवन जाखड़, जगदीश, नितिन, राजेश तंवर, पंकज मारू, करण मारू, अभय जाखड़, आनंद सैन, सूर्यप्रकाश, बजरंग परिहार, मुकेश परिहार, हीरालाल मोयल, अनिल, संजय, निर्मल खीची, कमल सैन, रामगोपाल सैन की विशेष सक्रियता रही। सैन समाज के अध्यक्ष मनोज गहलोत ने सभी सदस्यों को दिवाली की बधाई देते हुए एकजुट रहकर परदेश में एक दूसरे का सहयोग करने की प्रेरणा दी। गहलोत ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैन समाज के प्रवासी नागरिकों ने दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन किया, शामिल हुए परिवार सहित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैन जी महाराज के पूजन से प्रारंभ हुए समारोह में भजन, लोकनृत्य की प्रस्तुतियां हुई, किया अनेक प्रतिभाओं का सम्मान, युवाओं ने सक्रियता के साथ दी सेवाएं।