श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। राजस्थान, पंजाब व हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृतियों से सजी धजी परफॉर्मेंस, वॉलीवुड के अनेक गीतों पर मनमोहक नृत्य, महिषासुर नृत्य नाटिका का प्रदर्शन, रामायण थीम से लेकर कृष्ण लीला तक, मोबाइल व सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर प्रदर्शन, पन्नाधाय के त्याग से लेकर भगतसिंह की वीरता तक जोड़ा, वहीं चंद्रयान के विकास तक का सफर बच्चों ने मंच पर प्रभावी ढंग से साकार कर दिया। मंत्रमुग्ध अभिभावक मुक्त कंठ से समारोह की सराहना करते रहें और मौका था प्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम स्कूल “ब्राइट फ्यूचर सीनियर सैंकडरी स्कूल“ के वार्षिकोत्सव के आयोजन का। खचाखच लोगों से भरे नेहरू पार्क के प्रांगण में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य पार्वती शर्मा सहित समारोह अध्यक्ष समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया, मुख्य अतिथि सुमति पारख, बृजलाल तावणियां, पवन मोदी व शिक्षा विभाग से गजानंद सेवग, ईश्वरराम गरूवा ने दीपप्रज्ज्वलन के साथ समारोह प्रारंभ किया। समारोह में भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत भी पहुंचे। सभी अतिथियों ने समारोह की सराहना करते हुए बच्चों पढ़ने के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की प्रेरणा दी। दिवंगत समाजसेवी विजय सिंह पारख की स्मृति में भीकमचंद पुगलिया जयपुर द्वारा स्मरण पत्र का वाचन कर सुमति पारख को सौंपा गया। विद्यालय की खेल व शिक्षा से जुड़ी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष विजयराज सेठिया ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। समारोह का संचालन अंग्रेजी शिक्षाविद राज सर ने किया। समारोह में मनीराम, मणीशंकर, भाजपा नेत्री लकेश चौधरी, कांग्रेस के विमल भाटी, लायंस क्लब के महावीर माली, बजरंग भामू, सत्यनारायण स्वामी सहित अनेक मौजिज लोग शामिल हुए। सभी विद्यार्थियों के अभिभावक भी आयोजन में शामिल हुए व प्रस्तुतियों को सराहा।