May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स, 28 अगस्त 2021। खादी ग्रामोद्योग विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ के त्रिवार्षिक निर्वाचन 2021-24 आज सम्पन्न हुए व पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया। पूर्व आईएएस दिनेशचंद जैन अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मंत्री ओपी शर्मा, उपाध्यक्ष जेसाराम मेघवाल, सहायक मंत्री मांगीलाल मेघवाल, सदस्य- श्याम महर्षि साहित्यकार, मदनलाल भूतड़ा जैसलमेर, रिछपालसिंह किरोडी वाला झुंझुनू, कमल किशोर शर्मा कोटा, कमलनयन महिंद्रा श्रीगंगानगर, आलमसिंह नेगी बीकानेर, सियाराम शर्मा दोसा, रामधन वर्मा जयपुर, रामकिशोर लम्बा जयपुर, चेना देवी श्रीडूंगरगढ़ सहित 14 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश चंद्र जैन ने कहा की खादी आजादी के आन्दोलन के समय से स्वतन्त्रता एवं स्वावलंबन का प्रतीक रही है। आमजन के लिए रोजगार का साधन रही है। अब इस संस्था के माध्यम से राष्ट्रीय एवं सामाजिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। साहित्यकार श्याम महर्षि ने इस स्थानीय संस्था के नव निर्वाचित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था लम्बे समय से गांधी जी के स्वावलंबन एवं लघु उद्योग के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रयत्नशील है। नई टीम के साथ संस्था के कार्यो में विस्तार किया जायेगा। मंत्री ओ. पी. शर्मा ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन एवं कार्ययोजना प्रस्तुत किया जिसका सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!