May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2021। क्षेत्र में बिजली की कमी से हर और आक्रोश बढ़ता जा रहा है, बिजली की कमी के साथ साथ निगम की लचर व्यवस्था के कारण किसान अपने खेत, ढाणी छोड़ कर जीएसएसों पर एकजुट होकर घेराव कर रहे है। शनिवार को पूरी बिजली देने की मांग पर विधायक गिरधारीलाल महिया ने बादनु में धरना दे रहे किसानों का साथ दिया वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी किसानों ने श्रीडूंगरगढ़ 220 केवीजीएसएस तथा जोधासर 33 केवी जीएसएस का भी ग्रामीणों व किसानों ने घेराव किया है। शनिवार को आक्रोशित किसान श्रीडूंगरगढ़ 220 जीएसएस पर अंदर तक घुस गए। आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा की अगुवाई में बड़ी संख्या में गांव जैतासर के ग्रामीण, किसान यहां धरना देकर बैठ गए और जीएसएस का घेराव कर लिया। यहां प्रदर्शन करने वाले किसानों ने गांव जेतासर, ठुकरियासर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने के लिए जेतासर, ठुकरियासर की सप्लाई लाईन को सातलेरा, कितासर की लाईन से अलग करने की मांग की। किसानों का कहना था कि पहले से ही अघोषित कटौती के कारण परेशानियां झेल रहे है एवं ऐसे में एक ही लाईन पर अधिक 33केवी जीएसएस का लोढ़ होने के कारण आए दिन कम वोल्टेज, फाल्ट आदि दिक्कतें कोढ़ में खाज का काम कर रही है। यहां विवेक माचरा ने अधिकारियों से वार्ता की और अधिकारियों ने इन गांवो के फिडर को अलग करने आश्वासन दिया।
गांव जोधासर में जीएसएस पर धरना दिया
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोधासर 33 केवी जीएसएस पर किसान धरना देकर बैठ गए है। यहां किसान एकत्र हुए और पूरी बिजली की मांग करते हुए धरना दे दिया है। जोधासर के उपसरपंच मांगुसिंह के नेतृत्व में किसान नारेबाजी कर रहें है। मांगुसिंह ने बताया कि एलडी कटौती के अलावा यहां जीएसएस कर्मी मनमर्जी से बिजली काट देते है और किसानों के साथ बदसलुकी करते है। यहां धरना देने मांगनाथ, गणेश दास, मोती सिंह, चांद नाथ, दिलीप नाथ, जगदीश सिंह, छैलूसिंह, भागुदास, लाखुसिंह सहित अनेक किसान बैठे एवं रोष जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के 220 जीएसएस का घेराव किया ग्रामीणों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोधासर में 33 के. वी. जीएसएस पर बैठे है ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!