श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 दिसम्बर 2019। नागरिकता संशोधन बिल पर देश मे हंगामा मचा हुआ है। दिल्ली में आज प्रदर्शन के बाद सरकार सख्त होती नजर आ रही है। दिल्ली में कई नेताओं को गिरफ्तार करने की सूचना प्राप्त हो रही है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरधारीलाल महिया जहां बिल के विरोध में खड़े नजर आ रहे है वहीं सोशल मीडिया पर क्षेत्र के युवा महिया के बयान का विरोध करते व मोदी सरकार को धन्यवाद देते नजर आए। ऐसी पोस्टों को भी शेयर किया गया जिसमें भारत के किसी नागरिक को इस कानून से नुकसान नहीं होने की बातें कही गयी हो। क्षेत्र के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को व गृह मंत्री अमित शाह के नाम धन्यवाद ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा।
उपदेश राणा युथ ब्रिगेड के सदस्य राजूनाथ सिद्ध ने प्रकाश, भवानीसिंह, रोहित,सहित कई युवाओं के साथ ज्ञापन दिया।
युवा संघर्ष समिति रिड़ी के युवाओं ने भी धन्यवाद ज्ञापन दिया। समिति के पूरनाथ जाखड़, मनोज सिद्ध, राजू जाखड़, गोविंद, संतकुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहें।