श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2023। विधानसभा चुनावों की तैयारियां एक ओर राजनीतिक पार्टीयों द्वारा की जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी निर्वाचन की व्यापक तैयारियां की जा रही है। आज महिला व बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर सुदंर रंगोलियां सजाई और शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी व तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा यहां पहुंचे व कार्यकर्ताओं को मतदान करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने की बात कही। यहां विभागीय अधिकारी सरिता सिहाग, सुनिता वर्मा, बिंदू मौजूद रही व सभी कार्यकर्ताओं को मतदान करने व करवाने की शपथ दिलवाई।

चौधरी ने चार गांवो के केन्द्रों का किया निरीक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड के निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी आज विधानसभा क्षेत्र के गांव बाधनुं, उत्तमामदेसर, कुचोर आगुणी, कुचोर आथूनी में पहुंचे और इन गांवो के मतदान केंद्रो निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित मिले व अधिकारी को केन्द्र के बारे में जानकारी दी। चौधरी ने कार्मिकों को 20 सितंबर तक एचटूएच सर्वे शत प्रतिशत पूर्ण करने व फॉर्म संख्या 06,07 एवं 08 की पेंडेंसी शून्य करने, महिला मतदाता के फॉर्म भरने के निर्देश दिए।

चार गांवो की बड़ी स्कूलों में पहुंचा दल, दी मतदान की प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्वाचन विभाग का मतदाता जागरूकता दल आज गांव देराजसर, सूडसर, दुलचासर और टेऊ पंचायतों के राउमावि में पहुंचा। दल ने सैंकड़ो नवमतदाताओं को मतदान की शपथ दिलवाई व मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। टीम सदस्य एएलएमटी नौरतमल शर्मा ने जागरूकता अभियान का उद्देश्य समझाया वहीं सहीराम भांभू ने ईवीएम मशीनों की कार्यप्रणाली विद्यार्थियों को समझाई। दल के किशोरी लाल मीणा ने विद्यार्थियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया के तहत डेमोंस्ट्रेशन करवाकर दिखाया। राबाउमावि दुलचासर में प्रधानाचार्या सावित्री पुनिया ने जागरूक मतदाता और सशक्त लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए मतदान का महत्व विद्यार्थियों को समझाया।
