श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2023। काम पर से घर लौट रहें दो मजदूरों से रास्ते में रोककर एक जने ने रूपए मांगे व नहीं देने पर मारपीट की। मांगीलाल पुत्र जगदीश प्रजापत निवासी मोमासर बास ने कालूबास निवासी मुन्नीराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 16 सितंबर की शाम 7.30 बजे मैं व धर्माराम दोनों आडसर बास में एक मकान में काम करके लौट रहे थे। रास्ते में श्रीराम भवन के पास आरोपी मिला और धर्माराम से रुपये मांगे। उसने रूपए देने से मना कर दिया तो आरोपी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। जब परिवादी ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीटकर चोटिल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को दे दी है।