July 1, 2025
05d349f1-27c6-4087-ba0c-fe6a18a1be48

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2021। गांव ठुकरियासर में सोमवार रात विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक अनिल नागौरी ने भावभरे भजन प्रस्तुत किए। जागरण में झांकिया भी सजाई गई और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भी जागरण में भजन सुने। आयोजन में सरस मंदिर निर्माण के लिए समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां ने 1 लाख 31 हजार रूपए की राशि का सहयोग देने की घोषणा की वहीं संपत सारस्वत बामनवाली ने 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। मंदिर प्रागंण में 27 कुंडीय हवन प्रारम्भ हो गया है जिसमें पंडित गोविंद पारीक की अगुवाई में पंडित रवि दाधीच, घेवरचंद सारस्वत सहित अनेक पंडित मंत्रोच्चार के साथ 108 जोड़ों से पूजन करवाने में जुटें है। हवन सम्पन्न होने के बाद मंदिर प्रांगण में ही धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध जन भाग लेंगे। आयोजन के देखें विशेष फोटो आप भी-

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर प्रांगण में 27 कुंडीय हवन पूजन प्रारंभ हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरण में भजन गायक अनिल नागौरी एंड पार्टी ने भक्तिरस की सरिता बहाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर में सरस मंदिर में आयोजित जागरण में सजी झांकियां।