लाॅकडाउन में ढील के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में हुई दुर्घटना, दो गंभीर अवस्था में घायल बीकानेर रैफर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2020। लाकडाउन में ढील देने के साथ ही क्षेत्र में जबरदस्त रूप से परिवहन बढ गया है एवं परिवहन बढ़ने के साथ दुर्घटनाएं भी शुरू हो गई है। सोमवार को तहसील के गांव जाखासर नया एवं पुराना के बीच में पिकअप एवं मोटरसाईकिल की भीडंत में दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधासर निवासी मदनलाल पुत्र बीरमाराम जाट एवं कैलाश पुत्र पप्पूराम नाई गांव जाखासर पुराणा के भाणजे थे एवं लाकडाउन में ढील मिलने पर मोटरसाईकिल से अपने गांव जाने के लिए जाखासर पुराना से साधासर के लिए रवाना हुए थे। गांव से निकलते ही जाखासर नया की और से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनकी मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। घटना में दोनो जनों को गंभीर चोटें आई है एवं ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही दोनो घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से दोनो जनों को बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया है।