40 वार्डों के 40 हजार से अधिक मतदाता करेगें श्रीडूंगरगढ़ के भाग्य का फैसला, जानें वार्डों से संबधित तथ्यात्मक रिपोर्ट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनावों की प्रतिक्षा क्षेत्र में लंबे समय से थी। गत पालिका बोर्ड का कार्यकाल 2020 के अगस्त में ही पूरा हो गया था एवं तभी से पालिका बिना जनप्रतिनिधियों केवल प्रशासनिक अधिकारियों के भरोसे ही चल रही थी। ऐसे में जनता की सुनवाई करने वाला कोई व्यक्ति नगरपालिका में नहीं दिखाई दिया एवं अधिकारियों के भरोसे कस्बे का राम राज्य चलता रहा। चुनाव घोषणा के साथ ही कस्बे में विभिन्न चर्चाओं के जोर अब मैदान में आमने सामने नजर आ रहे है। श्रीडूंगरगढ़ में पहले 30 वार्ड थे एवं परिसिमन के बाद कस्बे में अब 40 वार्ड हो गए है। श्रीडूंगरगढ़ में पालिकाध्यक्ष पद इस बार सामान्य है एवं इस कारण कई बड़े नेताओं द्वारा भी मैदान में आने का मन बनाया जा रहा है। कस्बे के 40 वार्डों में आरक्षण भी स्पष्ट हो गया है एवं सामान्य वर्ग के दावेदार अपने अनुकुल वार्ड ढूंढ रहे है। हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले है लेकिन भाजपा, कांग्रेस, माकपा, रालोपा एवं बसपा सभी पार्टियां इन चुनावों में अपना दम खम दिखाने को तैयार है। इनके अलावा भाजपा देहात जिलाध्यक्ष का विरोधी खेमा भी चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएगा। कस्बे में अभी तक 40 वार्डों में 40809 वोटर है एवं परिसिमन में वार्डों का गठन भी विवादित हो गया है। क्योंकि कस्बे में कई वार्डों में तो 1500 से अधिक वोटर है एवं कई वार्डों में 500 से भी कम वोटर है। कस्बे के सबसे बड़े वार्ड के रूप में 28, 24, 40, और 2 नम्बर वार्ड है एवं जिनमें 1500 से अधिक वोटर है एवं सबसे छोटे वार्ड के रूप में 38, 20, 16, और 11 नम्बर वार्ड है जिनमें मतदाता 500 के आस पास ही है। ऐसे में परिसिमन में सत्ता पक्ष को लाभ दिलवाने का आरोप भी विरोधी लगा रहे है। आप भी जानें श्रीडूंगरगढ़ में वार्डों की स्थिति।
श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड संख्या एक में 1242, वार्ड 2 में 1497, वार्ड 3 में 846, वार्ड 4 में 750, वार्ड 5 में 782, वार्ड 6 में 776, वार्ड 7 में 803, 8 में 1214, 9 में 1136, 10 में 714, 11 में 615, 12 में 1475, 13 में 1128, 14 में 1411, 15 में 792, 16 में 549, 17 में 887, 18 में 885, 19 में 939, 20 में 531, 21 में 780, 22 में 894, 23 में 972, 24 में 1680, 25 में 1045, 26 में 1382, 27 में 1143, 28 में 1713, 29 में 1047, 30 में 834, 31 में 1170, 32 में 853, 33 में 937, 34 में 875, 35 में 874, 36 में 820, 37 में 739, 38 में 486, 39 में 1207 एवं वार्ड नम्बर 40 में 1605 मतदाता है। हालांकि अभी यह अंतिम सूची नहीं है और 4 जनवरी को चले विशेष अभियान के वोट अभी इसमें घट-बढ़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *