May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जनवरी 2021। देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित समाज के नागरिकों ने जिलाकलेक्टर को आज एक मांग पत्र सौंपा और नेशनल हाइवे पर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सारस्वत अग्रणी महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावणियां, ताराचंद सारस्वत, विप्र फांउडेशन के संरक्षक सुशील ओझा, विप्र जिलाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां, राजेश शर्मा, विक्रम सिंह राजपुरोहित, चांदरतन तावनियां, रमेश कायल के शिष्ट मंडल ने 21 दिसम्बर की घटना, पालिका द्वारा राजनीतिक इशारे पर की गई तोड़ फोड़ बताते हुए, 5 जनवरी के जनांदोलन के बारे में जिलाकलेक्टर को पूरी जानकारी दी। मंडल में शामिल सभी नेताओं ने एक स्वर में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। ताराचंद सारस्वत ने कहा कि मालियों की बस्ती व सारस्वत ब्राह्मण समाज कुंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट पर राजनीतिक इशारे पर तोड़फोड़ की गैर कानूनी कार्रवाई सर्व निंदनीय है। और पांच जनवरी को क्षेत्र में सारस्वत समाज के आह्वान पर सर्व समाज की ओर से प्रस्तावित हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सुबह तहसील के दूरदराज के गांवों, आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग पंहुचे थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उच्च अधिकारी भी मौके पर तमाशबीन बन देखते रहे और विरोध करने वालों को थाने में बिठा लिया गया। सारस्वत ने कहा कि जिला प्रशासन शीघ्र दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा जन आक्रोश और अधिक बढ़ेगा और इसके लिए जिम्मेदार भी प्रशासन ही होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार के जनांदोलन के पश्चात आज एक शिष्ट मंडल जिलाकलेक्टर से मिला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिलाकलेक्टर को पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए मंडल ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का मांग पत्र सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!