श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अगस्त 2020। बीकानेर टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव आज निर्विरोध श्रीडूंगरगढ़ में संपन्न हुए तथा कस्बे के कांग्रेसी नेता विमल भाटी अध्यक्ष चुने गए। सचिव रोशन अली छिम्पा को एवं संरक्षक के रूप में जाकिर अली को मनोनीत किया गया है। कोषाध्यक्ष मुमताज अली को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर सुबोध मिश्रा व कपिल शर्मा का मनोनयन किया गया। सयुंक्त सचिव हितेंद्र मारू, आरिफ किलनिया को मनोनीत किया गया। चार साल बाद सम्पन्न् हुए चुनावों में बीकानेर से धूमल भाटी चुनाव अधिकारी रहे व राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकर मल शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहें। बीकानेर जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहें। चुनाव कार्यक्रम का संचालन रतनगढ़ के आरिफ मोहम्मद ने किया। इस अवसर पर कन्हैयालाल सारस्वत, विक्रम सिंह राठोड़, अहसान छिम्पा , श्याम सुंदर जोशी, आरिफ छिम्पा, ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश रैगर, राजू धोबी आदि उपस्थित रहें। ।