श्रीडूंगगढ की घटना, पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, घायल पिता को बीकानेर पीबीएम रैफर किया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 मई 2020। आज दोपहर दो बजे पिता सहित 25 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला हुआ हमले में घायल पिता को बीकानेर पीबीएम के लिए रैफर कर दिया गया है। श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में पुत्र ने मुकदमा दर्ज करवाया है। गांव इन्दपालसर राईकान के 25 वर्षीय शिवराम पुत्र जगमालराम राईका ने पुलिस को बताया कि गांव में शराब के ठेके पास कुछ लोग शराब पीकर शोर मचा रहे थे व गंदी गालियां निकाल रहे थे। शोर सुनकर पिता के साथ युवक ओलमा देने आया तो रिछपाल, रूकमा, महेन्द्र उर्फ रामसिंह, तेजपाल, राजूराम, चान्दाराम, निवासी इन्दपालसर राईकान के हाथों में कुल्हाड़ी व लाठियों लेकर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। रोला सुनकर मौके पर हरिराम और राजू राईका आए व आरोपियों से पिता पुत्र की जान बचाई। हमले में घायल पिता के सिर पर गंभीर चोटें आई जिसे श्रीडूंगरगढ राजकीय अस्पताल लाया गया और यहां से चिकित्सकों ने बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान के सुपुर्द कर दी गयी है।