श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 मई 2020। सोमवार को देर रात आई रिपोर्ट में बीकानेर में पांच नये कोरोना पॉजीटिव रोगी मिले है। ये पांचो मरीज सुनारों की गुवाड़ से है। बीकानेर में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुईं 83 पर पहुंच गयी है ये ग्राफ लगातार बढ रहा है। देर रात श्रीगंगानगर 1 ओर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया। अब श्रीगंगानगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 2 हो गयी है। ब्रहम कालोनी गली नंबर 2 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन हरकत में आ गया व मौके पर पहुंचा है।