श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2020। निकटवर्ती कस्बे रतनगढ़ में सोमवार को एक साथ 16 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ कस्बे के विभिन्न वार्डो के निवासी 31 लोग 22 मई को महाराष्ट्र से रतनगढ़ आये थे। इन सभी को संदिग्ध मानते हुए घर नहीं भेजा गया और क़वारन्टीन सेंटर में रखा गया था। जिनकी 23 मई को कोरोना सेम्पल लिए गए और आज सोमवार शाम की रिपोर्ट में इन 31 मे से 16 पॉजिटिव घोषित किये गए है। बाकी बचे 15 लोगो के भी दुबारा सेम्पल लिए जाएंगे।